रायपुर, 01 अप्रैल 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर जम्मू कश्मीर में लॉकडाउन के कारण फंसे छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूरों की सहायता के लिए त्वरित अमल शुरू हो गया है। इन मजदूरों को आज राशन सामग्री और अन्य जरूरी सामान का वितरण शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जम्मू कश्मीर में फंसे इन मजदूरों के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने तत्काल श्रम विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा को इन मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। जिस पर श्रम विभाग के सचिव श्री बोरा ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव श्री बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम से बात कर छत्तीसगढ़ के इन श्रमिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था का अनुरोध किया था।
जिस पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ के फंसे इन एक हजार श्रमिकों के ठहरने-भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई हैं।