जरूरतमंदों के लिए किया जा रहा खाद्यान्न की व्यवस्था
अर्जुनी– शहीद वीर धनंजय वर्मा के गृह गांव में टोनाटार में नोबेल कोविड 19 कोरोनावायरस के संक्रमण व एक दूसरे से फैलने वाली बीमारी को ध्यान में रखते हुए अन्य पंचायतों में की जा रही बाहरी व्यक्तियों की पाबंदी से प्रेरणा लेते हुए पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के द्वारा राय मशवरा के बाद गांव को संक्रमण से बचाने व सुरक्षित रखने के उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गए हैं
आने जाने वाले मुख्य मार्गों पर लकड़ी झाड़ व रस्सी से बैरिकेट्स लगाया गया है।
खाद्यान्न सामग्री का किया जा रहा वितरण __ वही लॉक डाउन के कारण प्रतिदिन रोजी मजदूरी कर कमाने खाने वाले लोगों व असहाय गरीब लोगों मे खाने पीने की समस्या खड़ी हो रही थी इस प्रशासन द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में गरीबों को मुफ्त में राशन का वितरण किया जा रहा है!
वही कोई भी भूखा ना रहे उनकी राशन की मदद के लिए शासन प्रशासन सामाजिक संस्थाएं व जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं और मदद भी कर रहे हैं सरपंच प्रतिनिधि बुधेस ध्रुव, उपसरपंच गेंद राम वर्मा व पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा गरीब असहाय व्यक्तियों को घर-घर पहुंचकर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।