गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भवन एवं खेल मैदान हेतु जमीन भी उपलब्ध कराने की दी सहमति
रायपुर, 23 अगस्त 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी की छात्राओं के लिए खेल सामग्री और डिजिटल ब्लैकबोर्ड हेतु 10 लाख रूपए की राशि की स्वीकृति दी है। गौरतलब है कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में कल श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी टिकरापारा रायपुर की छात्राओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें राखी बांधी थी। मुख्यमंत्री ने बच्चों के इस स्नेह और सम्मान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उन्हें उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरिश देवांगन और श्री सुशील ओझा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही संस्था को गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भवन एवं खेल मैदान हेतु जमीन भी उपलब्ध कराने की सहमति दी है।