मुख्यमंत्री की अपील पर दूरस्थ कालोनियों तक पहुंच रही है ताजे फल और हरी सब्जियां

समोसा दुकान बंद होने पर रितिक और रमेश हाथ ठेला से बेच रहे हैं सब्जियां

रायपुर, लॉक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं के साथ ही फल एवं सब्जियां भी आसानी से मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लॉक डाउन के दौरान आम नागरिकों को राजमर्रा की वस्तुओं की समस्याएं नहीं हो इसका भी ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री फीडबेक के आधार पर लोगों की समस्याओं को जानने समझने के बाद समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और स्वंयमसेवी संस्थाओं से भी संकट की इस घड़ी में सहयोग की अपील की है।

रायपुर शहर के आऊटर एवं दूरस्थ कालोनियों तक हाथ ठेलों से ताजे फल और सब्जियां पहुंच रही है। बड़ी आबादी वाले कबीर नगर कालोनी में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 तक फल और सब्जियां ठेलों के माध्यम से आवाज लगाकर बेची जा रही है। आज सवेरे 11 बजे दो लड़के रमेश और रितिक साकेत ने सब्जी लेकर कॉलोनी की गलियों में आवाज लगा कर सब्जी बेचा। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे रीवा मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। कबीर नगर में आदर्श चौक के पास किराए के मकान में रहते हैं। उनका पहले समोसा का दुकान था। कोरोना बीमारी के चलते लॉक डाउन के कारण समोसा दुकान बंद हो गया है,

इसलिए पिछले 5 दिनों से हाथ ठेले में सब्जी बेचने का धंधा कालोनियों में जा जाकर कर रहे हैं, इससे उनकी रोजी-रोटी निकल जा रही है और लोगों को घर पहुंच सेवा भी मिल जा रही है। पूछने पर उन्होंने सब्जियों के रेट के बारे में बताया कि करेला 30 रुपये किलो, भाटा 20 रुपये किलो, गोभी 30 रुपए किलो, लौकी 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 से 30 रुपए किलो, भिंडी 30 रुपए किलो, टमाटर 20 रुपये किलो,पत्तागोभी 20 रुपये किलो और चौलाई भाजी 30 रुपये किलो की दर से बेच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *