भागलपुर में बाढ़ राहत शिविरों में उपलब्ध सभी सुविधाएं

भागलपुर,14 August 2025(SHABD): भागलपुर जिले में हाल के दिनों में आई बाढ़ ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी थीं। लेकिन जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। जिले के 6 अंचल—नारायणपुर, रंगरा चौक, सुल्तानगंज, शाहकुंड, नाथनगर और सबौर—गंभीर रूप से प्रभावित हैं, जबकि कहलगांव, जगदीशपुर और पीरपैंती आंशिक रूप से प्रभावित हैं।

बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में 186 सामुदायिक किचन संचालित किए जा रहे हैं, जहां सुबह 1,48,537 और शाम 1,98,366, कुल 3,46,903 लोगों ने भोजन किया। अब तक 6,60,521 लोगों को सामुदायिक किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन के लिए 104 नावों का संचालन हो रहा है। अब तक 10,013 पॉलीथिन शीट का वितरण और 8,252 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं—नवगछिया में 3, सबौर और कहलगांव में 1-1, सुल्तानगंज में 2, नाथनगर में 2 और शाहकुंड में 1 टीम सक्रिय है। सभी राहत शिविरों में अस्थायी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पानी टैंकर, चापाकल, पशु चारा, पशु चिकित्सा शिविर, सफाई और प्रकाश की पूरी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक शिविर के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित राहत शिविर में जगदीशपुर अंचल अधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शिविर में बाढ़ पीड़ितों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बच्चों के खेलने के लिए जगह, आंगनबाड़ी केंद्र, पशुओं के लिए चारा, भोजन के लिए प्लेट, थाली और गिलास, पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं की टीमें लगातार मौजूद हैं।

एक बाढ़ पीड़ित ने बताया,
“नारायणपुर में मेरा एक मंजिला मकान पूरी तरह पानी में डूबा है। किसी तरह अपने जानवर और परिवार को लेकर यहां आए हैं। शिविर में सरकार की तरफ से सारी सुविधाएं निशुल्क मिल रही हैं, इसके लिए हम सरकार के आभारी हैं।”