विकास उपाध्याय ने सब्जी सेवा की शुरुआत की सब्जी विक्रेता वालिंटियर के साथ घर के सामने जा वाजिब दाम में ताजी हरी सब्जी देंगे
सब्जी बेचने वाला,,सेनेट्राइज,मास्क और हैंड गोलब्स पहना रहेगा, सब्जी खरीदने से पहले आमजनता को सेनेट्राइज किया जाएगा
रामनगर लक्ष्मणनगर सार्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण किये,
राशन दुकानों के सामने भीड़ ना हो इसलिये गोल घेरा में हितग्राहियों को खड़े हो दो महीने का चाँवल लेने निवेदन किये
जनता को सब्जी भाजी खरीदने घरों से बाहर निकलने पड़ रहे हैं इससे लाक डाउन और कर्फ्यू के बाद सड़कों पर आवाजाही बढ़ती है सब्जी सेवा प्रारंभ होने से आवाजाही कम होगी-विकास
रायपुर/31मार्च 2020/लॉक डाउनलोड कर्फ्यू के बाद आम जनों को सब्जी भाजी के लिए घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है जिसके कारण कोरोना से बचने किये जा रहे उपायों में फर्क पड़ रहा है पश्चिम विधानसभा विधायक विकास उपाध्याय ने लॉक डाउन का पालन कराने और कोरोना से बचने सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने अब सब्जी सेवा की शुरुआत की है।वाजिब दाम में आम जनता को घरों के सामने सभी प्रकार के ताजी हरी सब्जी वॉलिंटियर जा कर देंगे विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने एक दूसरे से सुरक्षित अंतर बनाए रखना भीड़-भाड़ ना हो यह बेहद अनिवार्य है जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन निरंतर शहर में भीड़ भाड़ ना हो लोग घरों से बाहर ना निकले प्रयास कर रहे हैं आम जनता को साग सब्जियों के लिए बाजार पर जाना पड़ रहा, सड़कों में आवाजाही बढ़ रही है जिससे जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को व्यवस्था बनाने में तकलीफ हो रही है इस समस्या को देखते हुए सब्जी सेवा प्रारंभ की है जिसमें कांग्रेस के वॉलिंटियर सब्जी विक्रेताओं के साथ आम जनता के घरों के सामने जाकर घंटी बजाकर उन्हें इत्तला करेंगे हरी सब्जी टमाटर आलू प्याज धनिया मिर्ची करेला कुंदरू बरबटी लहसुन हरी भाजी उपलब्ध है वह लेना चाहे तो ले सकते हैं सब्जी खरीदने से पहले खरीददार को वॉलिंटियर सेनेट्राइज करेगा, सब्जी तोलने वाला भी सेनेट्राइज और नैपकिन पहना रहेगा कोरोना वायरस के बचाव के जितने भी उपाय हैं मापदंड है उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा अभी शुरु दो गाड़ी से की गई है बुधवार से 20 गाड़ियों में वालिंटियर हरी सब्जी ले कर लेकर पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में जाएंगे सुबह 8:00 बजे से सब्जी सेवा चलेगी आम जनता से अपील है सब्जी भाजी खरीदने के लिए सड़को पर ना निकले आपके घर के बाहर ना सब्जी मिलेगी। लाक डाउन कर्फ्यू का पालन करें कोरोना वायरस से बचने तय मापदंडों का पालन करे।
लॉक डाउन से उतपन्न परिस्थियों से निपटने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने राशनकार्डधारी हितग्रहियों को दो महीने का राशन एक मुश्त निःशुल्क देने का निर्देश दिए है।विकास उपाध्याय ने रामनगर लक्ष्मणनगर दुकानो का निरिक्षण कर कोरोना वायरस से बचने किये जा रहे समस्त उपायों का पालन करने ।राशन दुकानों के बाहर एक मीटर के अंतराल में चुने से गोल घेरा बनवाये एवं हितग्रहियों से गोल घेरा में खड़ा होकर राशन लेने भीड़ ना करने की अपील किए।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी गये एवं वहाँ की व्यवस्था का जायजा लिया।सर्दी खांसी बुखार ब्लड प्रेशर की दवाई एवं सिर्प की उपलब्धता की जानकारी लिए।