बलौदाबाजार,अर्जुनी /रवान – बलौदाबाजार भाटापारा पहुंच मार्ग पर ग्राम रवान में शुक्रवार की रात नशे में धुत ट्रक चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम रवान में सड़क के किनारे खड़े हुए आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए विद्युत पोल को ठोकर मार दी. घटना के दौरान सड़क पर भीड़-भाड़ नहीं होने की वजह से गंभीर हादसा टल गया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस द्वारा भादविकीधारा 279,427
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ईश्वर प्रसाद वर्मा ग्राम रवान ने शिकायत दर्ज कराया है ,कि घटना दिनांक 6 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे वह अपने घर के सामने मेन रोड में टहल रहा था. तभी बलौदाबाजार से भाटापारा की तरफ जा रहे ट्रक
क्र. सीजी 04 एमडी 4659 के चालक ने अपने ट्रक को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए प्रार्थी के पड़ोसी रूपसिंह ध्रुव के घर के सामने बने टीन शेड को रगड़ते हुएतोड़ने के पश्चात् उसके घर के सामने पार्किंग में खड़ेप्रार्थी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यही नहीं परमानंद वर्मा के घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल यामहाआर 15क्र.सीजी 22 एम 4762 को
ठोकर मारकर गिरा दिया जिससे मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी.ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि
उक्त वाहनों को ठोकर मारने के अलावा प्रार्थी के घर के सामने के शासकीय बिजली के खंभा को ठोकर मारकर तोड़ दिया. व खड़े ट्रैक्टर क्र.सीजी 04डी 8060 एवं टाटा 407 क्र. सीजी 04 एमएच 4400 को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.