लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा के 27.15 लाख श्रमिको को दे 611 करोड़ रुपए की धनराशि उनके खाते में एकमुश्त हस्तांतरित की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 5 लाभार्थियों से वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता भी की। उन्होंने बहराइच की सुश्री पम्मी, वाराणसी की सुश्री संगीता देवी, सोनभद्र से सुनील कुमार और गोरखपुर से सत्यनारायण आदि से मनरेगा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से आतंकित है ऐसे में ग्राम विकास विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदेश के मनरेगा श्रमिकों के खाते में 611 करोड रुपए हस्तांतरित किए जाना सराहनीय है। उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश के उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिए लॉक डाउन की कार्यवाही की है। इसी के साथ उन्होंने देश के गरीबों के हितार्थ 1लाख 70 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज भी घोषित किया है।