//प्रेस विज्ञप्ति//
घटना कारित करने के उद्देश्य से अवैध तरीके से लेकर घुम रहें थे पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस।
मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही।
आरोपियों के कब्जे से 01 नग पिस्टल, 01 नग कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस किया गया है जप्त।
आरोपियों द्वारा पिस्टल, कट्टा व जिंदा राउण्ड को बताया गया है बिहार से लाना।
आरोपी विशाल निमजे है जिला कोषालय रायपुर में कार्यरत।
आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 25 आम्र्सं एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध।
विवरण –
रायपुर। पिस्टल, कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घटना कारित करने के उद्देश्य से अवैध तरीके से पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस ले कर घूम रहे आरोपियो को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध तरीके से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी – बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर कर इन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 04.08.2021 को थाना खमतराई पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित गोंदवारा एवं शिवानंद नगर क्षेत्र के आसपास 02 व्यक्ति पिस्टल लेकर घुम रहे है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री ये अक्षय कुमार (भा.पु.से.) द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खमतराई श्री विनीत दुबे को आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थानों पर जाकर दोनों व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ की गई।
पतासाजी के दौरान दोनों व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। टीम द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम विशाल निमजे एवं राहुल सिंह निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास 01 नग पिस्टल, 01 नग कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस रखा होना पाया गया। पिस्टल, कट्टा व कारतूस रखने के संबंध में विशाल निमजे एवं राहुल सिंह से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु दोनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी विशाल निमजे एवं राहुल सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग पिस्टल, 01 नग कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
आरोपियान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस लेकर घुम रहे थे। आरोपी विशाल निमजे जिला कोषालय रायपुर में कार्यरत है। आरोपियों द्वारा पिस्टल, कट्टा एवं जिंदा कारतूस को बिहार से क्रय कर लाना बताया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।