कोरिया! जिले के चिरमिरी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 25.05.2021 को प्रार्थी द्वारा थाना चिरमिरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपी के द्वारा फर्जी आयुशी-2 नाम से इंस्टाग्राम आई डी बनाकर इनके फोटो पर अश्लील टिप्पणी कर पोस्ट करने की शिकायत पर अपराध क्रमांक 148/2021 धारा 509 (ख) भा0द0वि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान उक्त फर्जी इंस्टाग्राम आईडी का आईपी एड्रेस प्राप्त करने हेतु साईबर सेल बैकुण्ठपुर को प्रतिवेदन भेज कर जानकारी प्राप्त किया गया। आईपी एड्रेस के आधार पर संदेहियों के नाम पता प्राप्त होने पर संदेही ललित कुमार, अंचल गवाले तथा एक लड़की को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर संदेही लड़की का प्रकरण के प्रार्थी का भाई राहुल साहु के साथ अफेयर था उसी दौरान राहुल साहू के द्वारा अपने नाम से जियो कम्पनी का सिम नम्बर 6264422068 लड़की को बात करने के लिये दिया था जो राहुल साहू के साथ ब्रेकअप होने के बाद राहुल साहू द्वाग अपने इस्टाग्राम से लड़की को ब्लाक कर देने से नाराज होकर लटकी उसी सिम नम्बर से अपने दोस्त अंचल एवं चन्द्रशेखर राव के साथ तीनो एक राय होकर इन्स्टाग्राम में फर्जी आईडी आयुशी -2 के नाम से बनाकर प्रार्थी एवं प्रार्थी के भाई राहुल साहू तथा अन्य गवाहों के फोटो पर अश्लील टिप्पणियां टाईप कर इन्स्टाग्राम एकाउन्ट में डाल कर प्रार्थी एवं अन्य लोगों को उत्पीडित किया जाना पाये जाने पर दिनांक 31.07.2021 को आरोपी गण ललित कुमार अचारी पिता स्व0 सुभाष चन्द्र अचारी जाति सोनार उम्र 28 वर्ष निवासी बेनिया दफाई वार्ड नम्बर 3 पोंड़ी थाना पोड़ी, अंचल गवाले पिता शंकर गवाले जाति पनिका उम्र 21 वर्ष निवासी बेहरा दफाई छोटीबाजार एवं लड़की को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल बैकुण्ठपुर से प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र गुप्ता,आरक्षक प्रिन्स राय, पुष्कल सिन्हा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक संदीप सिंह,म0प्र0आर0 सुनिता एक्का , आरक्षक अशोक मलिक, अभिषेक द्विवेदी महिला सैनिक लेखा प्रजापति तथा भानु प्रताप सिंह योगदान रहा।