नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने उठाया सवाल, प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसों के लिए जिम्मेदार कौन?


हर महीने 333 लोगों की हो रही है सड़क हादसों में मौत :  कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार हो रहे हादसों ने सबको विचलित कर रखा है और हादसों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार के पास कोई नीति नहीं है और न ही कोई तैयारी है। कांकेर में 4 युवकों की सड़क हादसों में मौत हो गई। इस तरह की घटनाएं लगातार हर जिले में बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सड़कों की दुर्दशा व यातायात व्यवस्था का दुरूस्त नहीं होना ही मूल रूप से जिम्मेदार है।

पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अमले को चाहिए कि अपनी व्यवस्था की समीक्षा करें इसके साथ ही ब्लैक स्पाॅट के स्थान पर सड़क सुरक्षा के मानकों के सूचना पटल लगाए जाएं जिससे कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औसतन एक वर्ष में करीब 4 हजार लोगों की मौत सड़क हादसों की वजह से हुई है। इस तरह की घटनाओं में करीब 9400 लोग घायल हुए हैं और करीब 10 हजार प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जो चिंताजनक आंकड़ा है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि हादसों की एक वजह नशे की हालात में वाहन चलाना भी है जिसके लिए प्रदेश की सरकार जिम्मेदार है, जो जगह-जगह पर नशे का सामान उपलब्ध होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है बल्कि शराब के हर तरह के धंधे को प्रोत्साहित कर रही हैै। जिसके कारण प्रदेश में नशाखोरी बढ़ती जा रही है। दुर्घटना के मामले में राजधानी रायपुर पहले स्थान पर है रायपुर में लगभग 16 सौ हादसे एक साल में हो चुके हैं। वहीं बिलासपुर में करीब 860, दुर्ग में करीब 650 मामले दर्ज किए गए हैं। कमोबेश यह स्थिति प्रदेश के सभी जिलों में है जहां लगातार सड़क हादसों की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि हर माह 333 लोगों की मौत इस घटना की वजह से ही रही है। हर दूसरे घंटे में एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *