रायपुर। आज गृह मंत्रालय, भारत सरकार की एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम काॅर्डिनेशन सेंटर ,(आई 4 सी) द्वारा ज्वाइंट साइबर क्राइम काॅर्डिनेशन टीम (जेसीसी टी) के कार्यो की समीक्षा हेतु वर्चुअल मीटिंग आयोजित किया गया। गृह मंत्रालय द्वारा साइबर क्राइम के रोकथाम एवं विवेचना की दिशा में अन्तर्राज्यीय समन्वय एवं सहयोग हेतु अलग-अलग राज्यों को मिलाकर पाॅच ज्वाइंट साइबर क्राइम काॅर्डिनेशन टीम की स्थापना की गई है।
आज की मीटिंग में साइबर क्राइम के रोकथाम एवं विवेचना हेतु अन्तर्राज्यीय समन्वय एवं सहयोग संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान दिल्ली,झारखण्ड,गुजरात,तेलंगाना एवं चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा साइबर अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही एवं उनके द्वारा अपनाये जा रहे नये कार्यप्रणाली पर प्रस्तुतीकरण दिया गया जिस पर सभी राज्यो ने भागीदारी की। छत्तीसगढ़ में घटित हो रहे साइबर अपराधो के विषय में विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. विज ने प्रकाश डाला। फर्जी काॅल कर धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों एवं गिरोह का डेटाबेस तैयार करने पर सहमति बनी ताकि अपराधियों के द्वारा अलग-अलग राज्यों में किये गये धोखाधड़ी के समस्त मामलों में कार्यवाही की जा सके। मीटिंग में रिजर्व बैंक आफ इंडिया, दूरसंचार विभाग एवं नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ उठाये जाने वाले विषयों पर चर्चा हुई।
आयोजित मीटिंग में विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. विज, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी सेवायें) श्री मनीष शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (साइबर) श्री कवि गुप्ता उपस्थित रहे।