प्रदेश की प्रथम अत्याधुनिक फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी की स्थापना प्रक्रियाधीन
रायपुर,वेयर हाउस कार्पोरेशन के चेयरमेन एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अरुण वोरा ने राजनांदगांव पहुंचकर गोदामों का निरीक्षण करते हुए सुविधाओं को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की। एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे श्री वोरा लोगों से मुलाकात के पश्चात वापस दुर्ग के लिए रवाना हुए। वे गंज चौक स्थित वेयर हाउस कार्पोरेशन के गोदामों सहित अन्य गोदामों का भी अवलोकन कर वहां की स्थिति एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने व्यापारियों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान वोरा के साथ दुर्ग से देवेश मिश्रा, अजय मिश्रा, स्थानीय नेता रुबी गरचा, आफताब आलम सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्री वोरा ने कहा कि निगम के गोदामों में खाद्यान्न के भंडारण एवं जमाकर्ता को भुगतान किए जाने से संबंधित सभी कार्य ऑनलाईन किए जा रहे है, जिससे निगम की प्रत्येक शाखा पर भंडारित खाद्यान्न स्कंध की अद्यतन स्थिति ज्ञात की जा सकती है। निगम के गोदामों में जहां भारतीय खाद्य निगम का स्कंध भंडारित है वहां भारतीय खाद्य निगम के द्वारा तैयार किए गए साफ्टवेयर का क्रियान्वयन किया जा रहा है। श्री वोरा ने कहा संपूर्ण छग राज्य में स्थित निगम की शाखाओं पर खाद्यान्न स्कंध के वैज्ञानिक तरीके से भंडारण किए जाने हेतु भंडारित खाद्यान्न का निर्धारित समयावधि में कीटोपचार किया जाता है। वर्षा पूर्व एवं वर्षा पश्चात भंडारित स्कंध का फ्यूमिगेशन किया जाता है जिससे भंडारित स्कंट कीट मुक्त अवस्था में उपभोक्ताओं तक पहुंच सके। भंडारित स्कंध का तकनीकी निरीक्षण कार्य एवं अद्र्धवार्षिक/वार्षिक भौतिक सत्यापन कार्य भी निर्धारित समयावधि में इस वर्ष पूर्ण किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के दौरान निगम के सभी शाखाओं पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कार्य निर्बाध गति से समस्त कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए संपन्न किया गया। श्री वोरा ने बताया कि प्रदेश की प्रथम अत्याधुनि फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी की स्थापना नवा रायपुर अटल नगर में प्रक्रियाधीन है। उक्त लेबोरेटरी की स्थापना के पश्चात खाद्य पदार्थो के टेस्टिंग कार्य हेतु अन्यत्र जाने की आवश्यकता नही होगी। अपितु छ.ग. की आत्मनिर्भरता हो जावेगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को वितरण किए जाने वाले खाद्यान्न के सुरक्षित भंडारण एवं वितरण हेतु भवन विहीन उचित मूल्य दुकान में नवीन दुकान सहगोदाम हेतु संचालक मंडल द्वारा दी गई स्वीकृति के अंतर्गत मौजूदा 100 दुकानों के नवीनीकरण, 150 नए दुकानों के विस्तारीकरण एवं 1500 नए दुकान सहगोदाम के निर्माण हेतु छग स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा परियोजिना तैयार की गई है।