रायपुर,सुबह शारदा चौक स्थित डॉक्टर मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात एकात्म परिसर में उनके तैल चित्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश की आज़ादी के बाद तुष्टीकरण की मानसिकता से देश को आज़ाद कराने के लिए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने जनसंघ के नाम का जो बीज बोया वह अब भाजपा नाम का वटवृक्ष बन चुका है। और हम उसकी शाखाये है। और अब हमारा दायित्व है कि राष्ट्रवाद के जिन विचारों को लेकर उन्होंने अपनी आहुति दे दी उन विचारों से ओतप्रोत एक मजबूत राष्ट्र का हम निर्माण करें। जिसमें सभी वर्ग ,बिना मन भेद के साथ साथ प्रेमभाव से निवास करे।
रायपुर सांसद सुनील सोनी कहा कि एक देश ,एक विधान ,एक निशान के जिस संकल्प को सामने रखते हुए श्यामा प्रसाद जी ने अपनी आहुति दे दी । आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने उसे पूर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उस संकल्प के पूरा होने की रौनक वहां की जनता के चेहरे में साफ नजर आती है । देश के मुख्य भाग से कटा रहा देश के मुकुट के नागरिकों के जीवन में अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कार्यकर्ताओं को उनका संकल्प याद दिलाते हुए कहा कि हम वर्षों वर्ष तक ‘जहां बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है का नारा लगाते रहे’। आज देश के लाखों लाख लोगों के संकल्प से कश्मीर तो हमारा हो गया। अब सारा कश्मीर अपना बनाने के लिए जो बलिदान चाहिए वह भावना अपने अंदर जीवित रखना है । उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस 23 जून से प्रारंभ विभिन्न आयोजन आज समाप्त नहीं हो जाएंगे। अभी तो यह पड़ाव हमें भविष्य के कार्यो के लिए ऊर्जा देने का कार्य करेगा।
आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जयंती के अवसर पर रायपुर के सभी मंडलों में भाजपा के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान, वृक्षारोपण, फल वितरण जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए।
आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीचन्द सुन्दरनी, संजय श्रीवास्तव,सच्चिदानंद उपासने,छगन मून्दड़ा, अमित साहु, जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर , संतोष तिवारी, अंजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुआ, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल,आशु चंद्रवंशी, अमरजीत छाबड़ा, योगी अग्रवाल, जिला मंत्री मुरली शर्मा,अकबर अली, गोपी साहू, हरीश ठाकुर,श्रीमती मनीषा चंद्राकर , खेम कुमार सेन , राजेश पांडेय, सुनील चौधरी,अवतार भागल,मृत्युंजय दुबे, मनोज वर्मा ,रोहित साहू,संजुनारायण सिंह,किशोर महानंद, नवीन शर्मा,अमित मैसेरी, तुषार चोपड़ा,गोविंद गुप्ता,सीमा साहू,राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, स्वप्निल मिश्रा,किरण अग्रवाल, जसपाल रंधावा,मडल अध्यक्ष ,गोरेलाल नायक, अनूप खेलकर, हंसराज विश्वकर्मा, वीरेंद्र डागा , अनिल सोनकर, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, होरीलाल देवांगन, जीतेन्द्र धुरंदर, ओमप्रकाश साहू, रविन्द्र सिंह ठाकुर, गज्जू साहू,
मंजूल मयंक श्रीवास्तव, सचिन सिंघल, उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर व आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल ने किया।