गरियाबंद : जिले में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत मोहल्ला साक्षरता क्लास प्रारंभ हो चुकी है। संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देश पर कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के संरक्षण मे एवं श्री संदीप अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले में मोहल्ला साक्षरता कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। मोहल्ला साक्षरता क्लास का शुभारंभ पंचायतीराज के प्रतिनिधियों से कराया जाये अधिकारियों को निर्देशित किया है। जरूरत के अनुरूप नये स्वयंसेवी शिक्षक का प्रशिक्षण करा लिया जाये। जिले के तीन विकासखण्डों के 72 ग्राम पंचायत में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में मोहल्ला साक्षरता क्लास का संचालन एवं 04 नगरीय निकाय के 60 वार्डो में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी की देखरेख मे मोहल्ला साक्षरता क्लास का संचालन किया जाना है।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण गरियाबंद के जिला परियोजना अधिकारी श्री लालाराम देवांगन एवं जिला सहायक परियोजना अधिकारी डाॅ. अखिलेष कुमार खरे से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला साक्षरता क्लास में पौढ़ शिक्षार्थियों/असाक्षर को 120 घण्टे आॅखरझाॅपी पुस्तक के माध्यम से चिन्हांकित स्वयंसेवी शिक्षक के द्वारा अध्यापन कराया जायेगा। चिन्हांकित ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों के 8 हजार शिक्षार्थियों को चयनित 782 स्वयंसेवी शिक्षको के माध्यम से साक्षर करने का लक्ष्य रखा है। 120 घण्टे पढ़ाई पूर्ण होने पर इनकी परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके साथ-साथ शिक्षकों को भी एक समारोह आयोजित करके प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।