बयानबाज फर्जी किसान नेताओं के दिमाग में गोबर भरा है
माँ-माटी-मानुष, स्वदेशी, गौ-माता की रक्षा का षड़यंत्र उजागर
छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रति दुराग्रह सामने आया भाजपा का
रायपुर/03 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने आरोप लगाते हुये कहा कि, वर्मी कम्पोस्ट के बहाने जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी डी.ए.पी., यूरिया का स्टाक नहीं भेज रहा है। यह छत्तीसगढ़ के किसानों के हितों के साथ कुठाराघात है और भारतीय जनता पार्टी के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करता है।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट (गोबर खाद) का अपना महत्व है और डी.ए.पी., यूरिया की आवश्यकता अपनी जगह है, दोनों की भूमिका भिन्न-भिन्न है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अधिक से अधिक वर्मी कम्पोस्ट के इस्तेमाल का आग्रह किसानों से किया है, किन्तु एकाएक रासायनिक खाद के कोटे को 50 प्रतिशत से अधिक घटा देना और बयानबाजी करना भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मानसिकता एवं षड़यंत्र को उजागर करता है। ऐसे नेताओं के दिमाग में गोबर भरा है और वे शुद्ध रूप से किसान विरोधी है।देश का इकलौता राज्य सिक्कीम, जो जैविक खाद पर निर्भर है, किन्तु यह स्थिति कोई एक दिन में नहीं बनी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और सभी किसान सलाहकार संगठन रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव को लेकर आग्रह करते आये हैं, किन्तु एकाएक इसको बंद करना संभव नहीं है। पूर्ववर्ती डॉ. रमन सरकार में और आज भी यह वर्मी कम्पोस्ट बाजार में 65रू. प्रति किलोग्राम की दर पर विक्रय हो रहा है। वहीं दूसरी ओर आसानी से सोसाईटियों में मात्र 10 रू. प्रति किलोग्राम की दर पर वर्मी कम्पोस्ट मिल रहा है तो निजी खाद (वर्मी कम्पोस्ट एवं रासायनिक खाद) के माफिया को तकलीफ में देख भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पेट में पीड़ा हो रही है। कल तक जो नकली खाद के संरक्षक थे, वे लोग गोबर खाद की बुराई कर अपनी कुंठाओं को प्रकट कर रहे हैं जो कि निंदनीय है और बर्दास्त योग्य नहीं है। प्रदेश का किसान भूपेश बघेल पर भरोसा करता है एवं कांग्रेस के साथ है।