जगदलपुर ,कोरोना वायरस से लड़ाई में एक छोटा सा प्रयास पूरे गाँव को संक्रमण से बचा सकता है। ऐसा प्रयास सभी जिलों में देखने को मिल रहा है। बस्तर जिले के कई गांवों में इस प्रकार के प्रयास ग्रामीणो द्वारा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत तालनार के ग्राम निगरानी समिति के लोगों ने गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया है। गांव की बाहरी सीमा में अस्थाई बेरियर लगाकर लोगों की आवाजाही को नियंत्रित किए हुए है। साथ ही बाहर कमाने गए लोग यदि वापस गाँव आ रहे है तो उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुँचाने में सहयोग कर रहे है। कई गाँव के जागरूक नागरिकों ने बाहर से आए ग्रामीणों का स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया है।