
शाहजहांपुर 07 अगस्त 2025(SHABD): शाहजहांपुर में आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आमजन से संवाद कर शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। एसपी ने दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
