रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ढाई साल पूरा कर चुकी है । पूरे प्रदेश में हर वर्ग के हालत बदहाल हैं। किसान से लेकर युवा और महिलाओं को इस सरकार ने छला है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास किसी मसले पर ज़वाब नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय संगठन तय कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के वर्तमान राजनैतिक परिस्थियों पर चर्चा हुई।
केन्द्र की योजनाओं का नहीं हो रहा क्रियान्वयन : कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र के सहयोग से संचालित योजना का संचालन प्रदेश में नहीं हो रहा है, जिसके कारण राज्य के आम लोग विकास से वंचित हैं। इस असफल सरकार के अनिर्णय के कारण पूरा प्रदेश प्रताड़ित है। उन्होंने कहा कि हम इस सत्तालोलुप सरकार की अधिक-से-अधिक नाकामियों को लेकर जायेंगे। हम जनता के बीच जा रहे हैं तो हमें देखने को मिल रहा है कि इस प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर आक्रोश है।