भाजपा प्रवक्ता,पूर्व मंत्री राजेश मूणत के निराधार आरोपो का तथ्यात्मक एवं आकड़ो सहित जवाब खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने दिया
रायपुर, राजेश मूणत जी खुद ही आश्वस्त नहीं हैं कि वे क्या कह रहे हैं। छत्तीसगढ़ का पीडीएस देश के अग्रणी पीडीएस में से है। नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को चावल वितरण किया जा रहा है। ऐसे में मूणत जी सिर्फ दुर्भावनावश कोरोनाकाल में कांग्रेस सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
खादय मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि राजेश मूणत की बातें आधारहीन हैं। वे हवा-हवाई बातें कर रहे हैं। प्रदेश के बीपीएल राशनकार्ड धारकों को पात्रतानुसार प्रति व्यक्ति पाँच किलो के हिसाब से चावल निःशुल्क दिया जा रहा है।
खाद्यविभाग की वेबसाइट के अनुसार कुल 2249116 किलो चावल वितरित किये गया। इनमें से प्राथमिकता राशनकार्ड पर 1471455 किलो, अंत्योदय राशनकार्ड पर 492177 किलो, अन्नपूर्णा राशनकार्ड पर 2130 किलो, निराश्रितजन राशनकार्ड पर 3856, दिव्यांगजन राशनकार्ड पर 1088 किलो चावल वितरित किया गया। साथ ही सामान्य राशनकार्ड पर 278414 किलो चावल पात्रतानुसार दिया गया।