बिलासपुर,12 जून 2021।बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है, बीते दिनों मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई थी कि मोपका निवासी हरीश साहू सब्जियों की आड़ में गाँजा तस्करी का काम कर रहा है, पुलिस ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए हरीश साहू की गतिविधियों पर अपनी पैनी नज़र गड़ाए हुए थी , बस इंतज़ार था तो तस्करी के धंधे में जुड़े हरीश साहू की गतिविधियों का और वही हुआ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक स्पेशल सेल का गठन किया गया और तखतपुर के गाँव खपरी स्थित एक गोदाम से लग्भग एक करोड़ रुपए लागत का गाँजा बरामद कर लिया गया, पुलिस ने मामले में मोपका निवासी हरीश साहू को गिरफ़्तार किया है। तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार भी पुलिस ने जप्त की।
पुलिस का दावा है कि हरीश साहू सब्ज़ी व्यवसाय की आड़ में गाँजे की तस्करी में लिप्त था और कोविड काल और लॉक डाउन में कार पर कोविड इमर्जेंसी ड्यूटी लिख कर उड़ीसा से गाँजे की तस्करी करता था। आपको बता दे कि इसके पूर्व में भी 2016 में हरीश साहू को पुलिस ने गाँजे के साथ गिरफ़्तार किया था।
पुलिस के अनुसार गाँजा का स्टॉक गोदाम में रख कर वहीं से वह सप्लाई का काम करता था। पुलिस को तीन दिन पहले इनपुट मिला था जिसके आधार पर यह कार्यवाही की गई है बहरहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी से पूछताछ जारी है।