स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में रायपुर चौथे स्थान पर, नगर निगम जोन 2 के 300 सफाई मित्रों एवं स्वच्छता दीदियों का महापौर मीनल चौबे ने किया सम्मान

रायपुर – राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में रायपुर शहर को देष में रैंकिंग में चौथा स्थान मिलने और रायपुर शहर के गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में छत्तीसगढ़ में पहला 7 स्टार शहर बनने पर आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2 कार्यालय में जोन 2 के सभी 7 वार्डो में कार्यरत 300 सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों को नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विष्वदीप, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल, वित्त विभाग अध्यक्ष श्री महेन्द्र खोडियार, पार्षद श्रीमती रामहिन कुर्रे, श्री खगपति सोनी, अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह, जोन 2 जोन कमिष्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पीडी घृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में प्रत्येक स्वच्छता दीदी और सफाई मित्र को 1000 रू. नगद प्रोत्साहन राषि देकर सम्मानित करते हुए मंच पर उनका उत्साहवर्धन किया।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि स्वच्छता दीदियां व सफाई मित्र नगर निगम में सफलता की कुंजी है जिनसे नगर निगम को पूरे देष में स्वच्छता बेहत्तर होने के कारण सम्मानित किया गया। महापौर ने राखी के पूर्व आयोजन रखकर जोन 2 के सभी सफाई मित्रो एवं स्वच्छता दीदियों को 1000 – 1000 रू. की नगद प्रोत्साहन राषि देकर सम्मानित करने पर सभापति श्री सूर्यकांत राठौड सहित जोन 2 के पार्षदो, अधिकारियों, कर्मचारियों को सराहा।

आयुक्त श्री विष्वदीप ने कहा कि स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों का सम्मान शहर का गौरव बढाने में योगदान देने पर किया जाना अच्छा आयोजन है। इसके लिए उन्होने सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ एवं जोन 2 कमिष्नर डॉ. आर.के डोंगरे सहित जोन 2 की पूरी टीम को सराहा।

सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राखी के पूर्व सभी स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों को रायपुर नगर निगम 1000-1000 रू. नगद प्रोत्साहन राषि दे एवं सम्मानित करें इस हेतु उन्होने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, आयुक्त श्री विष्वदीप के साथ मिलकर प्रयास किया एवं इसमें आज नगर निगम जोन 2 में सम्मान करना प्रसन्नतादायक है। सभापति ने सभी स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों के शहर को स्वच्छ बनाने के कार्य में हर मौसम में दिये जाने वाले योगदान को सराहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन कार्यपालन अभियंता श्री पीडी घृतलहरे ने किया।