ग्राम बकही व देवरी में हुआ वैक्सीनेशन टीकाकरण।
अनूपपुर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत भवन बकही में लगा वैक्सीनेशन टीकाकरण भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर के सेवा ही संगठन कार्यक्रम प्रभारी रामनारायण उरमलिया के मार्गदर्शन पर जिला अनूपपुर के प्रथम ग्राम टीकाकरण केंद्र के माध्यम से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को प्रथम डोज साथ ही 45 वर्ष से ऊपर वालों को भी किया गया टीकाकरण। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बकही क्योंकि जोकि अनूपपुर जिले का प्रथम ग्राम है आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत होने के कारण लोगों में टीकाकरण को लेकर कई प्रकार के अफवाह व भ्रम के कारण जागरूकता का अभाव है, इसी को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर कार्यक्रम प्रभारी राम नारायण उरमलिया ने कहा कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर के सभी ग्रामों में हम सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश संगठन व भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का पालन करेंगे।प्रदेश संयोजक श्रीमती रश्मि खरे एनजीओ व कारीगर प्रकल्प, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज मिश्रा, भाजपा ग्रामीण मंडल मीडिया प्रभारी बृजेंद्र कुमार मिश्रा, भाजपा बूथ प्रभारी विश्वनाथ कहार, संदीप मिश्रा, सोशल मीडिया आईटी सेल प्रभारी अंशुमन बल, ग्राम पंचायत देवरी के विवेक नगर डिस्पेंसरी मैं लालमणि शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, अभय सिंह, अरुण सिंह, संतोष यादव उपसरपंच, हरीश तिवारी,मोतीलाल महरा पंकज श्रीवास्तव, सोनू प्रजापति टीकाकरण केंद्र में लोगों को मास्क वितरण कर ग्रामीण जनों को उनके मन में फैले भ्रम को दूर करने के लिए वैक्सीनेशन टीकाकरण के संबंध में बताया गया कि जो व्यक्ति शुगर, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग अस्थमा जैसी बीमारियों से जैसी बीमारियों से अधिकाधिक पीड़ित है,उन्हें डॉक्टर का परामर्श लेकर ही टीकाकरण कराना है साथ ही गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण नहीं कराना है।
वैक्सीनेशन टीकाकरण केंद्र खोले जाने के लिए भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर उपाध्यक्ष व टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी सुभाष मिश्रा के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी से मांग की गई थी के ग्रामीण मंडल अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बकही में भी वैक्सीनेशन केंद्र खोलकर लोगों को टीकाकरण कराया जाए उसके लिए उन्होंने ग्रामीण जनों को प्रेरित किया साथ में भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने व उन्हें वैक्सीनेशन केंद्र तक पहुंचा कर कोविड-19 वैक्सीन का लाभ दिलाने की बात कही गई थी।
इस टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की शकुंतला गुप्ता, कमला सिंह, उमा महरा सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्राम पंचायत सचिव लल्लू बैगा, रोजगार सहायक अशोक महरा, प्रमोद यादव के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।