खुरई: कोरोना वायरस की द्वित्तीय लहर से संपूर्ण भारत जूझ रहा है और इस भीषण आपदा से निकलने का प्रयास कर रहा है, एक ओर केसो संख्या को देखते हुए अभी भी जागरूकता की आवश्यक्ता है, सरकार एवं तमाम एजेंसियां अपने स्तर पर तमाम प्रयास कर रही है तो कुछ सामाजिक संस्थाए भी लगातार इस महामारी मे अपना योगदान दे रही है,, इसी कडी मे संस्था वरदान फाऊडेशन के स्वयं सेवको द्वारा लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो मे लोगो को जागरूक किया जा रहा है, एवं संस्था द्वारा निशुल्क मास्क वितरण के साथ – साथ कोरोना से बचाव हेतु मशीन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे निशुल्क सेनेटाईजेसन किया जा रहा है,,
इसी मुहिम के अंर्तग्रत कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए, संस्था की टीम द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत बनहट मे मुख्य सडक एवं घरो को निशुल्क सेनेटाईज किया गया एवं कोरोना से बचाव हेतु आम नागरिको से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिग का पालन करने की अपील की गई,,
मौके पर उपस्थित टीम के साथ वरदान फाऊडेशन के सागर जिला कार्यवाहक पं. कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि हमारी टीम लगातार इस महामारी मे कार्य कर रही है और संस्था इस आपदा मे हर संभव मदद करने के लिए तैयार निशुल्क सेनेटाईजेसन के साथ हम लोगो को जागरूक करने का प्रयास कार्य कर रहे है..
सनद रहे कि संस्था सडक दुर्घटनाओ मे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियो को तत्काल स्वास्थ सहायता प्रदान करने के लिए पिछले कई माह से कार्य कर रही है, इस कार्य मे आज स्वयं सेवक व टीम लीडर नंदलाल कुशवाहा एवं गजेन्द्र कुशवाहा, पं नरेश द्विवेदी, एवं मुकेश द्विवेदी जी उपस्थित रहे||