सावधानी एवं सतर्कता के साथ- साथ कड़ाई भी आवश्यक- कलेक्टर


पुलिस विभाग के अधिकारी होम आइसोलेशन के मरीजों पर रखें कड़ी निगरानी- एस पी

शहडोल। नगरपालिका के सभागार में खंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी बैठक में कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने शनिवार को धनपुरी भ्रमण के दौरान धनपुरी नगरपालिका के सभागार में खंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धनपुरी एवं बुढार शहरी क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना वायरस इस बात का संकेत करते हैं कि हमें और अधिक सतर्कता, सावधानी एवं कड़ाई कोविड़ 19 के प्रोटोकाल का पालन कराना अनिवार्य है। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रों में अधिकारी जिस क्षेत्र में कोरोना मरीज मिल रहे हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं तथा यह निगरानी की जाए की होम आइसोलेशन के मरीज अनावश्यक बाहर ना निकले,घर में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हमें और आप को मिलकर एक ऐसी कार्य योजना बनाना है जिसमें वार्ड वार एवं ग्राम वार जहां कोविड-19 अधिक निकल रहे हैं वहां 18 वर्ष से ऊपर सभी का टीकाकरण कराया जाए एवं टेस्टिंग, होम आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट पर ध्यान दिया जाए, इसके लिए हर वार्ड में एक कोर कमेटी बनाकर कोरोना वालंटियर तैयार करें तथा हर वार्ड को बाहर निकलने वाले व्यक्ति का जो 18 वर्ष से ऊपर है टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें, मोटरसाइकिल एवं कार से बाहर घूमने वाले व्यक्तियों को भी टीका लगवाया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण से दूसरे को भी प्रभावित ना करें।

कलेक्टर ने कहा कि हम सबको मिलकर 10 दिनों के अंदर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराते हुए पॉजिटिव रेट 5 से कम लाना है तभी हमारा जिला, हमारा कस्बा, हमारे ग्राम अनलॉक हो सकेंगे व दैनिक दिनचर्या सुचारु रुप से संचालित हो पाएगी। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची लेकर हर वार्ड के जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है कि नहीं। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि धनपुरी एवं बुढार संबंधित आवश्यक समस्याओं में सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शेर सिंह मीणा, एसडीएम जैदपुर धर्मेंद्र मिश्रा,बुढा़र टी आई महेंद्र सिंह चौहान तहसीलदार भरत सोनी सीयूजी नंबर पर फोन कर सकते हैं ताकि उनके समस्याओं का निराकरण हो सके।

पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बैठक में कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सहयोग दें एवं कोविड-19 संक्रमण रोकथाम में 10 दिनों के अंदर कड़ाई, सतत निगरानी एवं सतर्कता करके कोराेना संक्रमण को रोकने सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में होम आइसोलेशन के व्यक्ति बाहर इधर उधर ना घूमें यह सुनिश्चित किया जाए, होम आइसोलेशन के मरीज या जो मरीज आइसोलेशन में रहकर शासन के प्रोटोकाल का पालन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें एसईसीएल या ओपियम के कोविड-19 सेंटर में भिजवाया जाए । बैठक में धनपुरी में बिजली की समस्या एवं राशन की दुकानों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित होने पर कड़ाई करने के सुझाव प्राप्त हुए, इस पर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को यथोउचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा, जीएमएससीएल शंकर नागाचार्य, एसडीओपी भरत दुबे, तहसीलदार भरत सोनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी रवि करण त्रिपाठी, नगर निरीक्षक बुढार, महेंद्र सिंह चौहान, नगरनिरीक्षक धनपुरी रतानंबर शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं नगर के समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल सहितअन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *