रायपुर,छत्तीसगढ़ के खाद्य व नागरिक आपूर्ति तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक महीने का वेतन देने का निर्णय किया है। कोविड 19 के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिये केंद्र सरकार द्वारा 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का आदेश निकाला है। इसकी वजह से दैनिक वेतन भोगियों व गरीब वर्ग के लिये संकट खड़ा हो गया है। इसके समाधान के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष की स्थापना की है। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने इस हेतु अपना योगदान सुनिश्चित करते हुए कहा कि वे अपने एक माह का वेतन गरीबों व ज़रूरतमंदों के लिये देंगे। ज्ञात हो कि कल उन्होंने राशन व ईंधन की आपूर्ति के लिये दो हज़ार एक सौ करोड़ रूपये की सहायता राशि की मांग करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।