स्वच्छता दूतो को युवाओं ने बांटा सैनिटाइजर और मास्क
धनपुरी,कोरोना संक्रमण काल में जहां लोग बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर को स्वच्छ बनाने के साथ ही कोरोना से जंग हार चुके लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होकर कोरोना गाइडलाइन के तहत अंतिम क्रिया को संपन्न कराने वाले स्वच्छता दूतों का 18 मई की सुबह नगर के युवाओं समाजसेवियों के द्वारा सम्मान करने के साथ ही उन्हें सैनिटाइजर और मास्क भी प्रदान किया गया।धनपुरी नगर में रातो दिन अपनी सेवाएं प्रदान कर नगर को महामारी से बचा रहे, भरत शरण सिंह(सफाई मेट प्रभारी) राजन प्रसाद खुरशेल, सूरज, शोभा, सत्या, दिलीप, दशरथ, कैलाश, रौशन, सुनील,,विशाल,, मुन्ना, सदन,सागर, सिद्धार्थ, विनोद, महेश, विपिन भारती, महेश अनुरागी, सुरजीत , शीला बाई का नगर कर्तृज्ञ है जिन्होंने नगर को इस महामारी की चपेट में न आ सके इसके लिए हर पल तैयार रहते है।
समाजसेवी पत्रकार अतीक खान बाबा ने उपस्थित स्वच्छता दूतों को संबोधित करते हुए कहा कि आप तो सिर्फ अपनी जिम्मेदारी संभालिए हम आपके साथ हैं। विपत्ति की इस घड़ी में जिस तरह से आप लोग पीड़ितों का सहयोग कर रहे हैं वह अतुलनीय है। पूरे नगर को आप पर गर्व है । यह सम्मान नहीं बल्कि धनपुरी नगर वासियों की तरफ से उनकी कृतज्ञता है जो हम व्यक्त कर रहे हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मोहन सोनी, युवा समाजसेवी मोहम्मद इमरान, सतीश कुमार कचेर, मोहम्मद रमजान, अतिराज पाल, इकबाल खान बाबा, विनोद पाल, मोंटी पायलट सहित समाजसेवी उपस्थित रहे।