रायपुर। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय शहर के विभिन्न चौक चौराहों में तैनात ट्रैफिक जवानों को छतरी व पानी की बोतल भेंट की। श्री उपाध्याय प्रतिवर्ष इसी तरह ट्रैफिक जवानों को छतरी व पानी की बोतल भेंट करते हैं । संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने कहा कि यातायात का अमला (पुलिस) दिन रात मेहनत करते हुए शहर वासियों की सेवा करते हैं, चाहे जैसा भी मौसम हो वह सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, चाहे कड़कती धूप हो या मूसलाधार बारिश अथवा ठंड का मौसम हो, ट्रैफिक के जवान सदैव नागरिकों की सेवा में तैनात रहते हैं। श्री उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस का प्रकोप होने के बाद भी ट्रैफिक के जवान निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं ।शहर के विभिन्न अस्पतालों, कोविड-सेंटरों के बाहर, शहर के टीकाकरण केन्द्रों, प्रमुख चौक चौराहों में निरंतर मुस्तैदी से तैनात रहकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, इस समय वह अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि श्री उपाध्याय प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के के दिन ट्रैफिक के जवानों वह जरूरतमंदों को छतरी व पानी की बोतलें भेंट करते हैं। आज भी वे शहर के घड़ी चौक, जय स्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, कालीबाड़ी चौक, गुढ़ियारी चौक, पिकाडली होटल के पास, टाटीबंध चौक, खमतराई चौक सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहों में पहुंचकर ट्रैफिक के जवानों को धूप व आगामी बरसात में भीगने से बचने के लिए छतरी भेंट कर ट्रैफिक जवानों के कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ईश्वर से प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।