रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहर की सभी सब्जी मंडियों को व्यवस्थित किया जा रहा है। नगर निगम व पुलिस प्रशासन का अमला सब्जी मंडियों में भीड़-भाड़ की स्थिति न बने, लोग निकट संपर्क से बचें इसके लिए सब्जी मंडियों में जाकर लोगों को समझाइश भी दे रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक भीड़ का शिकार होकर अपने व औरों के लिए परेशानी का कारण न बनें। सब्जी लेते वक्त हर व्यक्ति एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर या 3 फीट की दूरी बनाकर करातबद्ध रूप से अपनी बारी का इंतजार करें।
कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की हड़बड़ाहट की स्थिति पैदा न करें। आपके द्वारा की गई जल्दबाजी आपके साथ औरों के लिए भी परेशानी का कारण बन सकती है। साथ ही लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि वे घरों से बाहर न निकलें। अतिआवश्यक कार्य पड़ने पर अगर घर से बाहर निकलने की स्थिति पैदा होती है, तो अकेले निकलें। 2 या 4 लोगों के समूह में बिल्कुल भी घर से दूध, दवाई, राशन व सब्जी जैसी सामग्री के लिए न निकलें।