हाथो में गुलदस्ता,तख़्ती लेकर कार्यकर्ता अपने घर के सामने बैठे।
रायपुर २४ अप्रैल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में १८ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ़्त में कोरोना का टिका लगाने की घोषणा की है।
जिसको लेकर आज शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वर्चुअल आभार व्यक्त किया।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की भारत में महामारी का दौर चल रहाँ है और टिकाकरण एक महत्वपूर्ण कड़ी है इस महामारी को रोकने के लिए।
केंद्र सरकार ने १८ साल के लोगों को टिका के लिए १५०,४००,६०० रु तय की है।
लेकिन हमारे प्रदेश के सवेदनशील मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए निशुल्क टिकाकरण की घोषणा की जो स्वागत योग्य है।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया की कार्यकर्ता अपने परिवार जनो के साथ हाथो में गुलदस्ता और आभार वाली तख़्तियो लेकर अपने घरों के सामने बैठे।
तख़्तियो में ‘कोरोना ला हराना हे,टिका लगवाना हे’ अब हे १८ पार के बारी,टिका लगवाना हे संगवारी, हारही कोरोना जितही छत्तीसगढ़,१ मई लगवाबो सुई जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।
कार्यकर्ताओं ने १८ वर्ष से अधिक उम्र वालों को टिका लगवाने की अपील भी की।