रायपुर २३ अप्रैल क़ाँग्रेस प्रतिनिधी मंडल ने आज नोडल प्रभारी श्री यू एस अग्रवाल सीएमएचओ मीरा बघेल एवं ड्रग कंट्रोलर श्री कुंजाम से मुलाक़ात कर ज्ञापा।
नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा सतनाम पनाग कामरान अंसारी एवं छ ग पी सी सी सचिव देवेन्द्र यादव ने कहा कि रेमडीशिविर इंजेक्शन जो मरीजों को प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में लगेंगे किन मरीजो को लगा इसकी जानकारी सार्वजनिक करे एवं सरकारी अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं उनको आवश्यक रूप से रेमडीसीविर इंजेक्शन जरूर लगे।साथ ही उन्होंने कहाँ की प्राइवेट अस्पतालों में की जा रही सप्लाई का डाटा एवं किस मरीज को कितने इंजेक्शन प्रतिदिन लगे इसको भी अस्पताल के बाहर चस्पा करने की माँग की।
प्रमोद दुबे एवं शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि इंजेक्शन के वितरण एवं उपलब्धता के अनुसार समस्त प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा है लेकिन इसकी ब्लैक मार्केटिंग की सूचना आए दिन प्राप्त हो रही है जिसके कारण आम लोगों को उक्त इंजेक्शन के सुविधा नहीं मिल पा रही है इसलिए प्राइवेट अस्पतालों द्वारा खरीदी गई इंजेक्शन के शत-प्रतिशत जानकारी एवं इंजेक्शन के खाली वायल मरीज के नाम के साथ बाहर सूचना पटल पर अंकित करने कहा गया है जिसे ड्रग कंट्रोलर ने स्वीकार करते हुए प्राइवेट अस्पतालों को भी निर्देश जारी करने की बात कही ।इससे निश्चित रूप से पारदर्शिता आएगी तथा वास्तव में जिस मरीज को उक्त इंजेक्शन की आवश्यकता है उसकी पूर्ति हो पाएगी।
साथ ही प्रमोद दुबे ने नगर निगम के कर्मचारियों एवं अधिकारी जो भोजन ,दवाई,से लेकर लोगों के अंतिम संस्कार तक जिम्मेदारी उठा रहे हैं उनके लिए जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन युक्त बेड एवं वेंटिलेटर की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध हो इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की बात कही।साथ ही जो नोडल अधिकारी जिन अस्पताल में है उनको भी प्राइवेट अस्पताल के सरकारी तय दर पर इलाज हो रहे हैं कि नही इसके भी कड़ाई से पालन करने कहा गया।