कोरिया,इस नई कार्यकारणी में लगभग विभिन्न क्षेत्र से संबंधित सदस्यों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है और एक बेहतरीन जिला कार्यकारणी गठित की गई है।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता अफसर अली व जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने देते हुए कहा कि आशा है कि यह नई कार्यकारणी बेहतर कार्य करेगी।संयुक्त बयान में अफसर अली व शैलेन्द्र मिश्रा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जिला कार्यकारणी में पाँचों जनपद क्षेत्र से प्रतिनिधित्व दिया गया है ।जिनमें जिला अध्यक्ष विधायक व राज्य मंत्री सविप्रा के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो पूर्ववत है पुनर्गठन के तहत कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी जिला संयोजक ओमकार पांडेय साथ ही जिला बॉडी में बैकुंठपुर से जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ,श्रीमती संध्या रामावत ,राजेश पांडेय ,शिवलाल राजवाड़े सोनहत से गुलशन पांडेय जनकपुर से दीपक सिंह मनेन्द्रगढ़ से अजय राय ,आर0डी0दीवान खड़गवां चिरमिरी से ओमप्रकाश खैरवार, राकेश सूर्या जिला महामंत्री के लिए क्रमशः अमर साय भगत,प्रदीप साहू,अभिषेक दुबे,टी0विजय गोपाल राव, रंजीत सिंह,सत्यप्रकाश वर्मा ,के0प्रफुल्ल रेड्डी,जिला सचिव चंद्रशेखर अवस्थी,अजय पांडेय,जगदीश हितकर,शैलेन्द्र कुमार मिश्रा जिला सह सचिव लक्ष्मण प्रसाद साहू,प्रवेश द्विवेदी,प्रवासी गौड़ जिला प्रवक्ता पंकज पांडेय ,गोपाल गुप्ता,अफसर अली जिला संगठन मंत्री शेर मोहम्मद रोशन,महेश लाल मरकाम,अविनाश पाठक, सुरेश सिंह,परमेश्वर सिंह,संतोष कुमार ,चन्ना राव, सदाशिव बारीक कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार सिंह,विजेंद्र पैकरा,विपिन पैकरा,अमरजीत सिंह,अजय सेंगर,विनोद पांडेय,रामप्रताप सिंह,अशोक जेना एवं कार्यालय प्रभारी शशिभूषण पांडेय का मनोनयन प्रांताध्यक्ष द्वारा किया गया है।सभी नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रांताध्यक्ष जे0पी0श्रीवास्तव व जिला अध्यक्ष गुलाब कमरो ने द्व दिया है।पदाधिकारियों के नियुक्ति से जिले में हर्ष व्याप्त है।