इस संकट के दौर पर कार्यकर्ता अपनी सुरक्षा के साथ लोगों की मदद के लिए आगे आए-गिरीश दुबे
रायपुर 19 अप्रैल शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष एवं वार्ड अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक आयोजित की थी।
इस बैठक में कोरोना महामारी से जो लोग प्रभावित हो रहे हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा किस प्रकार मदद की जा सके इस विषय पर चर्चा हुई।
वर्चुअल बैठक में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा शहर कांग्रेस प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ की और कहा इस संकट के दौर में कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगा हुआ है जो सराहनीय है।
सांसद छाया वर्मा प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं से अपील की और कहां ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के भोजन एवं उनके दवाइयों की व्यवस्था में
ध्यान दें।
सचिव संसदीय सचिव विकास उपाध्याय महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि शहर के चारों तरफ कोविड सेंटर का बनाया गया है हर वार्ड में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है इस संकट की घड़ी में कार्यकर्ता हर जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहे एवं उनका मनोबल बढ़ाएं।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि अपनी सुरक्षा के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें 45 उम्र से पार पात्र लोगो का ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाए,साथ ही लोगो के भोजन दवाइयां एवं सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करें।
इस वर्चुअल बैठक में शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास ब्लाक अध्यक्ष सुमित दास प्रशांत ठेंगड़ी अशोक ठाकुर नवीन चंद्राकर देवकुमार साहू सुनील भुवाल दाऊलाल साहू माधो साहू सचिन शर्मा दीपा बग्गा सहित समस्त वार्ड अध्यक्ष उपस्थित थे।