कोरोना वारियर का काम करते 9 कार्यकर्ता संक्रमित बलौदाबाजार, 17 अप्रैल 2021/ महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी स्तर पर कार्यरत 9 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल होम आइसोलेशन में उनका इलाज चल रहा है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं मुखिया श्री एल. आर कच्छप ने आज सवेरे इन पीड़ित महिलाओं से चलित दूरभाष के जरिये चर्चा कर कुशलक्षेम जाना और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं भी दी। गौरतलब है कि जिले की लगभग 2 हज़ार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना वारियर के रूप में ग्रामीण इलाकों में काम कर रही हैं। कोरोना संबंधी जनजागरुकता फैलाने के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग और टीकाकरण अभियान में खुलकर सहयोग कर रही हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद रहने पर विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों के द्वार-द्वार पहुंचकर पोषण सामग्री वितरित कर रही हैं। इस दौरान 9 कार्यकर्ता कोरोना की चपेट में आ गई। उन सभी से उनके संबंधित मोबाइल में श्री कच्छप ने दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने सभी से अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की । उन्होंने बताया कि सभी कार्यकता ठीक हैं और जल्दी स्वस्थ हो रही हैं। उन्होंने चर्चा के दौरान उनके घर-परिवार सहित गांव के हालात की भी जानकारी ली। लॉकडाउन में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद रहने पर ये महिलाएं 1 लाख 45 हज़ार हितग्राहियों को उनके घर तक पोषण सामग्री पहुंचाने का महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहीं हैं। इतने बड़े जिला अधिकारी का प्रतिकूल हालात में पूछताछ करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गदगद हैं।