अर्जुनी:- कोरोना की दूसरी और खतरनाक दौर में अत्यधिक लोगो को अपनी चपेट में लेने और अधिकांश लोगो के प्रभावित होने की खबर के बाद संजय वार्ड का युवा पार्षद और सभापति प्रमेंद्र तिवारी ने एक बार अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुरे संजय वार्ड में सेनेट्रेजेसन कराया वही पार्षद प्रमेंद्र तिवारी ने वार्ड वासियो से लाक डाउन का अक्षरसः पालन करने अपने अपने घरो में सुरक्षित रहने और मास्क पहने रहने की अपील की।
कोरोना के द्वितीय फेस ने इस बार अच्छा खासा असर दिखाया है। जिस प्रकार से शहर सहित ब्लाक में कोरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा हो रहा है उसको देखते हुए दो गज दुरी मास्क है जरूरी वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। कोरोना के दूसरे दौर ने कई ऐसे ऐसे लोगो को भी लील लिया है जिसकी कल्पना लोगो ने कभी नही की थी।आज हालत बद से बदत्तर होते जा रहे है ऐसे में लोगो को अपने घरो में ही रहने की ज्यादा जरूरत महसूस हो रही है।लेकिन जनता अभी भी लापरवाह ही नजर आ रही है। प्रसाशन द्वारा लोगो की जान माल की सुरक्षा की दृष्टी से लगाये गए लाक डाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे है जो की बहुत ही चिंता का विषय है। इस बीच करोना की बढ़ती रफ़्तार के बीच एक बार संजय वार्ड के युवा जागरूक पार्षद और सभापति प्रमेंद्र तिवारी ने अपने पुरे संजय वार्ड में स्वयं साथ में रहकर पुरे वार्ड का सेने ट्रेजेसन कराया। विदित हो की गत वर्ष भी पार्षद प्रमेंद्र तिवारी ने दो दो बार पुरे वार्ड में घूम घूम कर ना केवल सेने ट्रेजेसन कराया था बल्कि लोगो को सुरक्षा की दृस्टि और इस महामारी से बचाने आयुर्वेदिक दवा का वितरण भी किया था।ज्ञात हो की संजय वार्ड के रिहायशी इलाके में 3 दिनों में 2 लोगो की मौत होने और वार्ड के अनेक घरो के सदस्यों को कोरोना के प्रभाव शील होने से पार्षद प्रमेंद्र तिवारी ने अपनी सजगता व् जवाबदारी का निर्वहन करते हुए पुरे संजय वार्ड को सेने ट्रेजेसन कराया और वार्ड वासियो सहित नगर की महत्वपूर्ण जनता से लाक डाउन के दौरान अपने ही घरो में रहने और हमेशा मास्क लगा कर रहने की अपील प्रमेंद्र तिवारी ने की है।