वाशिंगटन : चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है. कभी किसी मुद्दे को लेकर तो कभी किसी. हाल ही में पूरे विश्व के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस को लेकर भी दोनों देशो के बीच आरोप प्रत्यारोप आते रहे है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन द्वारा वायरस फैलने के बारे में देर से जानकारी साझा करने और अमरिका के चिकित्सा विशेषज्ञों के वहां का दौरा करने से इन्कार की आलोचना की है।
ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार को इस वायरस के फैलने के बारे में समय पर जानकारी देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि चीन में यह संक्रमण फैलने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद वे अमरीकी चिकित्सकों का दल वहां भेजना चाहते थे, लेकिन चीन ने इसकी अनुमति नहीं दी। ट्रम्प ने कहा कि चीन का इसे गोपनीय रखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अमरीका में इस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या इकत्तीस हज़ार सत्तावन हो गयी है और तीन सौ नब्बे लोगों की जान जा चुकी है।