कोरोना के इस संकट काल में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग व मदद का दिया भरोसा
मनेंद्रगढ़ ! सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर कोरिया को केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ में कोविड मरीजों का ईलाज प्रारम्भ करने की मांग को लेकर माँग पत्र सौपा है! विधायक ने कलेक्टर कोरिया से मनेन्द्रगढ़, खोंगापानी, नई लेदरी, मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण व विकासखण्ड भरतपुर में कोरोना मरीजो की बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त कर सर्व सुविधा युक्त केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ में कोविड मरीजो के ईलाज प्रारंभ करने की मांग की है ! वही विधायक गुलाब कमरो ने जिले में बढ़ते मरीजो के बेहतर ईलाज व रोकथाम हेतु कलेक्टर से गंभीर चर्चा कर जिला प्रशासन को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया है! उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ विकासखंड सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण वायरस तेजी के साथ अपना पांव पसार रहा है जिसके कारण शहरी लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग काफी संख्या में कोरोना वायरस के चपेट में आकर संक्रमित हो रहे हैं ! जिसकी जानकारी लगने पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो रायपुर से बुधवार को मनेंद्रगढ़ पहुंचे जहां पर सबसे पहले वे मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ अंतरराज्यीय नाका में रुक कर ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों से स्थिति की जानकारी ली उसके पश्चात वे सीधे एसईसीएल द्वारा संचालित आमाखेरवा स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर उन्होंने कोविड-19 के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ! विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ विकासखंड सहित भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है ! उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने, बार बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा माँक्स लगाने हेतु आग्रह किया है ! उन्होंने कहा कि सावधानी ही बचाव है ! लोगों से कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता के साथ पालन करने की बात कही है जिससे इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके और अपने जीवन को सुरक्षित रखा जा सके ! विधायक गुलाब कमरो ने कोरोना के इस संकट काल में हर जरूरतमंद को हर संभव सहायता प्रदान करने की बात भी कही है ! बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर कोरिया से मुलाकात कर कोरोना के रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की और जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की बात कही साथ ही उन्होंने एसईसीएल द्वारा संचालित आमाखेरवा स्थित केंद्रीय चिकित्सालय में कोविड मरीजों का इलाज प्रारंभ करने हेतु कोरिया कलेक्टर को एक मांग पत्र भी सौंपा है !