रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी अपना 41 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाएगी। परंतु कोरोना काल को देखते हुए कोविड – 19 नियम का पालन करते हुए अधिकतर कार्यक्रम वर्चुवल व व्यक्तिगत स्तर पर ही होंगे। भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर हमारा घर भाजपा के घर कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घर में भाजपा के झंडे लगाए जाएंगे व सभी बूथ अध्यक्षों के घर के बाहर नाम पट्टिका लगाएगी।
14 अप्रैल को भाजपा रायपुर जिला द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा । इसमें प्रत्येक बूथों पर भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके उद्देश्य एवं उनके दिखाएं मार्गों पर परिचर्चा का आयोजन किया जावेगा।
चीन के साथ सीमा विवाद पर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प एवं सफल नीतियां तथा देश की सेना के विषम परिस्थितियों में भी शौर्य और वीरता के प्रदर्शन से चीन को समझौता कर पूर्व की स्थिति में लौटने को विवश होना पड़ा । सैनिकों के इस शौर्य के लिए युवा मोर्चा द्वारा देश के वीर सैनिकों के सम्मान में पूर्व सैनिक सम्मान कार्यक्रम किया जाएगा जिसके तहत भाजयुमों जिला व मंडल के पदाधिकारी, पूर्व सैनिकों के घर पहुंच कर उनका सम्मान करेंगे व उनसे इस सफलता पर वक्तव्य लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित करेंगे।
जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने 6 अप्रैल स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री ओंकार बैस, 14 अप्रैल समरसता दिवस के लिए जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर को व सैनिक शौर्य सम्मान कार्यक्रम के लिए जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया।
कल भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा आगामी कार्यक्रम को लेकर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है। बैठक को जिला प्रभारी खूबचंद पारख ,रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, संबोधित करेंगे । बैठक में जिले में निवासरत भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी,प्रदेश पदाधिकारी ,जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष , पार्षदगण, बूथ अध्यक्ष, पालक, सचिव उपस्थित रहेंगे।