कोण्डागांव, विश्व में व्यापक स्तर पर फैल रही महामारी को ध्यान में रखते हुए जिले में कलेक्टर द्वारा कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिले स्तर के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हैं। आज रविवार को इन सभी कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई गई। जिसमें कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने जिले की तैयारियों का ब्यौरा लिया साथ ही जिले में पड़ोसी राज्यों तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक में कार्य करने गए लेबरों के वापसी के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप ने बताया की विभिन्न ग्राम पंचायतों के अंतर्गत कुल 175 लोगों के पड़ोसी राज्यों से वापस आने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें से अब तक कुल 50 लोगों की जांच की गई है। जिनमें किसी में भी संक्रमण होने की बात सामने नहीं आई है तथा पंचायतों द्वारा बचे हुए सभी लोगों की जांच आगामी दिनों में पूर्ण कर ली जाएगी साथ ही प्रशासन द्वारा ग्रामों में मुनादी के द्वारा अन्य राज्य से आए किसी भी व्यक्ति के संबंध में सूचना प्राप्त होने की स्थिति में प्रशासन को सूचित किए जाने हेतु जागरूकता प्रसारित की जा रही है ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार की गई है एवं दीवारों पर लेखन, पोस्टरओं, बैनरों के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डी एन कश्यप, एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एस.के.कनवर, एसडीओपी कोण्डागांव कपिल चं्रदा सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।