छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लाॅकडाउन : डीजीपी ने आईजी और एसपी को मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन कराने के दिये निर्देश

रायपुर डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने सभी रेंज के आईजी और जिलों के एसपी को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। श्री अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से कोई बाहर नहीं घूमने पाए और ना ही एक जगह वेबजह इकठ्ठे हों। लॉक डाउन के दौरान सुनिश्चित करें कि सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहें । इस दौरान आम नागरिकों को जो इमरजेंसी सेवाओं के लिए घर से बाहर निकलें, उन्हें परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शहरी क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉक डाउन करने की घोषणा की है।
इस दौरान अति आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल शॉप, किराना दुकानें, जनरल स्टोर्स, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे । इसके साथ ही बिजली आपूर्ति, जल प्रदाय सेवाएं, घरेलु गैस आपूर्ति सेवा, नगर निगम की साफसफाई और कचरा निपटान सेवाएं तथा आवश्यक वस्तुओं के कमर्शियल परिवहन सेवाएं भी पहले की तरह निर्बाध रूप से कार्य करती रहेगी । नागरिकगण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टोल फ्री नम्बर 104 एवं अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 112 नम्बर डायल कर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *