भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली गई
नगर नगर में हुआ भव्य स्वागत कलश यात्रा का
शहडोल धनपुरी,श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत भव्य रुप से कलश यात्रा निकाली गई यह यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर से होते हुए मां ज्वालामुखी मंदिर में जल लेकर पुनः नगर भ्रमण दीया जिसमें हर गली मोहल्ले में कलश यात्रा का स्वागत कहीं पर पानी पिलाकर तो कहीं सर बात राजेश जी कलश यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया गया बड़ी संख्या में इस यात्रा में भक्त मौजूद रहे
श्री कृष्णा राधा बने कलाकार ने सभी का मन मोह लिया
इस कलश यात्रा में पंजाब से आए साहिल कन्हैया की टीम ने राधा कृष्ण बनकर सभी का मन मोह लिया ऐसा लग रहा था कि मानो सचमुच में राधा कृष्ण धरती पर आचार ले लिए हैं पूरे नगर में उन्होंने श्री कृष्णा और राधा की लीलाएं दिखाएं और पूरे नगर में जहां से भी यात्रा गुजरी है वहां सभी को झूमने पर विवश कर दिया और लोगों ने भी उनके साथ झूमते नजर आए पूरे यात्रा के दौरान कहीं पर भी ऐसा नहीं लगा कि लोगों की शरीर में थकान महसूस कोई हो ऐसा भक्तों का कहना है
कलश यात्रा के बाद श्री राधा कृष्ण मंदिर में पुणे एक बार कन्हैया का कार्यक्रम रखा गया उसमें भी बड़ी संख्या में लोग मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे और भक्ति में संगीत का कार्यक्रम भी मंदिर प्रांगण में रखा गया जो देर रात तक चलता रहा
मुख्य रूप से मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए भक्तों में हिंदू धार्मिक संस्था के अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल धनपुरी नगरपालिका के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा विनोद शर्मा कृष्णा राज सिंह राणा गणेश गुप्ता बबलू जायसवाल अवध राज सिंह नवनीत सिंह रामपुरा लोधी दीपू सिंह संतोष रेनू गुप्ता विक्की सिंह नितेश सिंह राणा और उनकी समस्या रानू खंडेलवाल और एसपी सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे