श्री बाबा देव धाम में भव्य मड़ई मेला, कांवड़िया समिति ने खीर पुड़ी का महाप्रसाद बांटा ,
ऊं नमः शिवाय जयकारे , व मंदिरों के घंटियों का आवाज तालाबों तक सुनाई देते रहे
घरों में सत्यनारायण भगवान कथा के साथ, शिवमंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, रामधुनी के साथ कलश यात्रा निकाली
भव्य सप्ताह दिवस श्री रूद्र महायज्ञ शिव पुराण प्रतिष्ठा समारोह
अर्जुनी/रावन – गौरव ग्राम रावन के श्री बाबा देव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यादव समाज द्वारा भव्य मड़ई मेला का आयोजन किया गया। रोमनाथ यादव सहपरिवार और मोहल्ला वासियों ने दोपहर बारह बजे रामधनी के साथ कलश यात्रा निकाली गई। सत्य नारायण कथा के साथ ही घरों में शिव भक्तो के द्वारा शिवलिंगों का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। शाम को रामायण मंडली ने श्री राम कथा सुनाई ,वहीं समीपस्थ ग्राम रवेली के श्री राधाकृष्ण मंदिर संदीपनी आश्रम में भव्य सप्ताह दिवस श्री रूद्र महायज्ञ शिव पुराण प्रतिष्ठा, पांच दिवसीय पंडवानी गायिका पद्य श्री ऋतु वर्मा जी का कार्यक्रम पांच दिनों तक चलने वाले पंडवानी सम्पन्न। महाशिवरात्रि पर्व को पुरणाहुति के उपरांत शिव भक्तों के लिए भोजन महाप्रसाद का भंडार विगत सात दिनों तक चली कार्यक्रम महाशिवरात्रि को समापन हुआ।यज्ञ महाराज पं. रितेशानंद महाराज, बरखा(खम्हरिया), वाले के सानिध्य में यजमानो यज्ञ-हवन में शामिल हुए। दुर दराज से यज्ञ कुंड की परिक्रमा करने भक्त गण पहुंचते रहे हैं।
स्थानीय बोल बम कांवड़िया समिति द्वारा विगत वर्षों कि भांति खीर पुड़ी का प्रसाद व वार्ड नं 16 के पंच पुरन वर्मा ने इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए भोजन भंडार की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं अर्द्ध रात्रि से ही स्नान करके शिव मन्दिर, श्री बाबादेव मंदिरों में ऊं नमः शिवाय व घंटी की आवाज तालाब तक सुनाई देते व जयकार गुजंते रहे। भक्तों का आना-जाना लगा रहा।
खेतों के मध्य स्थित सुप्रसिद्ध श्री बाबा देव मंदिर में आस्था और भक्तिमय माहौल शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता रहा।
श्रद्धालुओं के द्वारा शिवलिंग का पूजन किया
जल अभिषेक के लिए धतूरा ,कनेर, बेलपत्र ,अर्पित किए। साथ ही पंचामृत, गंगाजल, दूध ,दही और गन्ना रस से अभिषेक कर सभी पापों का नाश के लिए भगवान से विशेष प्रार्थना किये। सुहागिनों महिलाओं के द्वारा भगवान भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना भी की गई।
शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव तक संदेश पहुंचाने के लिए श्री नंदी महाराज के कानों में मन की बात कह कर पहुंचाएं। कहते हैं मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती है।
आस्था और भक्तिमय माहौल गौरव ग्राम के प्रमुख शिव मंदिर में,श्री बाबा देव स्थित शिवलिंग, गौरव पथ पुराना गौरा चौक शिव मंदिर, बंधवा तालाब के पास शिवलिंग, बंधैया तालाब के पास शिवलिंग में जल अभिषेक के लिए श्रद्धालु शाम तक जुटे रहे।