मुख्यमंत्री के बाद कलेक्टर ने भी लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक किया है जनता कर्फ्यू का आह्वान

कोरबा कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा हालात के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेष में आने वाले रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान देषवासियों से किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा जनता कफर््यू को सफल बनाने का समर्थन करने के बाद कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने भी जिलावासियों से स्व स्फूर्त इस अभियान मंे शामिल होने की अपील की है। कलेक्टर श्रीमती कौषल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के दौरान जिलावासियों को इस जनता कफर््यू को सफल बनाने के लिये अपना भरपूर सहयोग देने की अपेक्षा लोगों से की है। कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने की इस लड़ाई में शासन-प्रषासन, अस्पतालों-डॉक्टरों आदि के साथ-साथ लोगों की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है। लोगों का एक-दूसरे के सम्पर्क मंे न आना ही संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने का एकमात्र तरीका है। कलेक्टर ने कहा है कि एक दिन अपने घरों में रहकर लोगों से दूरी बनाकर हम कोरोना वायरस को कई लोगों में फैलने से रोक सकते हैं। इस बीमारी के ईलाज के लिये अभी तक कोई दवाई नहीं होने के कारण संक्रमण को रोकना ही इससे बचाव का बेहतर तरीका हो सकता है। कलेक्टर श्रीमती कौषल ने सभी जिलावासियों से यह अपील की है कि वे आने वाले रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों से न निकलें, अपने घरों में ही रहें और कोरोना से लड़ाई के इस अभियान में शासन-प्रषासन को अपना सकारात्मक सहयोग दें। उन्होंने रविवार को शाम 5 बजे अपने घरों के सामने, बाल्कनियों या आंगन में खड़े होकर कोरोना वायरस से लड़ाई में शामिल डॉक्टरों, स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मियों सहित सभी लोगों का उत्साहवर्धन करने और उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के लिये ताली बजाने, थाली बजाने या घण्टी-सीटी आदि बजाने की भी अपील की है।
बैठक में कलेक्टर ने रविवार के दिन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हाट-बाजारों को भी बंद रखने के निर्देष दिये हैं। इस संबंध में गांवों में मुनादी कराकर कोटवारों के माध्यम से बाजार बंद होने की जानकारी लोगों तक पहुॅंचाने के निर्देष भी कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये हैं। नगरीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के बारे में जागरूकता और जानकारी देने के लिये माईकिंग व्यवस्था के भी निर्देष कलेक्टर ने दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *