सफल आयोजन के लिए विधायक गुलाब कमरो ने एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर की जमकर सराहना की
विधायक गुलाब कमरो ने 50 जोड़े के वर को पांच सौ रुपए एवं वधू को एक साड़ी आशीर्वाद स्वरुप प्रदान की
मनेंद्रगढ़ ! छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत एकीकृत महिला बाल विकास विभाग के द्वारा मनेंद्रगढ़ विकासखंड में मनेंद्रगढ़ शहर के सुरभि पार्क में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन भरतपुर सोनहत विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में किया गया ! मनेंद्रगढ़ विकासखंड में पहली बार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 50 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई ! सफल आयोजन के लिए विधायक गुलाब कमरो ने महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी व एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर को बधाई देते हुए जमकर सराहना की ! मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित विवाह समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पुरोहितों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज व विधि विधान से सभी 50 जोड़ों का एक साथ गरिमा में माहौल में विवाह संपन्न कराया गया सभी जोड़े अग्नि के सात फेरे लेकर परिणय सूत्र बंधन में बंधे ! एसडीएम मनेंद्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2500 शुरू की गई थी पूर्व में प्रत्येक जोड़े को 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती थी लेकिन वर्तमान में यह राशि बढ़कर 25000 रुपए हो गई है ! जिसमें 5000 रुपए श्रृंगार सामग्री के लिए जिसमें चांदी का मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, चांदी की अंगूठी आदि श्रृंगार सामग्री शामिल है! 14 हजार रुपये की गृहस्थी सामग्री एवं ₹1000 का ड्राफ्ट तथा 5000 रुपए विवाह की व्यवस्था में शामिल है ! इस तरह से शासन द्वारा प्रत्येक जोड़े के विवाह में 25000 रुपए खर्च किए जा रहे हैं ! वैदिक रीति रिवाज व विधि विधान से सभी 50 जोड़ों का विवाह संपन्न होने के उपरांत अपने उद्बोधन में विधायक गुलाब कमरो ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सभी 50 नवविवाहित जोड़ों को अपनी बधाई, शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का मुखिया जब उसकी बेटी बड़ी हो जाती है तो उसके विवाह की चिंता उसे सताने लगती है ऐसे में शासन की यह योजना उसके लिए वरदान से कम नहीं है शासन की योजना से गरीब परिवार की बेटी का विवाह हो जाने से परिवार की चिंताएं कम होती हैं ! उन्होंने कहा कि मंगलमय खुशहाल जीवन होगा तो आर्थिक, सामाजिक व गांव का विकास होगा! छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार पूरी तरह से महिलाओं व किसानों के लिए काम कर रही है कोरोना काल में भी सरकार किसी को भी संकट में नहीं आने दिया और विकास की गति को आगे बढ़ाते रही! पूर्व की सरकार बड़ी बड़ी घोषणा की लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया कांग्रेस की सरकार जो योजना बनाती है उसे धरातल पर उतारने का काम करती है चुनाव में 36 वादे किए गए थे जिनमें 22 वादे पूरे कर दिए गए हैं ! विधायक गुलाब कमरो ने सभी नवविवाहित 50 जोड़ों को अपनी बधाई शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दी एवं प्रत्येक वर को पांच सौ रुपए नगद एवं प्रत्येक वधु को एक साड़ी आशीर्वाद शुरू प्रदान किया ! इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह ने 5100 रुपए, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने 5100 रुपए, कृष्ण सोनी की तरफ से नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने 5 लीटर के 25 प्रेशर कुकर, समाजसेविका अनीता फरमानिया 5 लीटर के 25 प्रेशर कुकर, अग्रसेन महिला मंडल ने घरेलू उपयोग की की सामग्री, लायंस क्लब ने उपहार सामग्री, नगर पंचायत नई लेकर अध्यक्ष सरोज यादव ने 50 साड़ी, केवटी दुर्गा महिला बचत समूह ने 50 चांदी की अंगूठी, मां शारदा बचत समूह कठोतिया ने 50 थाली, भाजपा नेता लखनलाल श्रीवास्तव ने 50 टिफिन डब्बा सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी नवल जोड़ों को उपहार सामग्री प्रदान की है !
मुख्यमंत्री कन्या विवाह अवसर पर एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर,नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल,जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू,नपाउपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,नगर पंचायत झगड़ाखांड अध्यक्ष रजनीश पांडेय,मनेन्द्रगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुचित्रा दास,जनपद सदस्य मकसूद आलम,धर्मेंद्र पटवा,लखनलाल श्रीवास्तव,राजाराम कोल,जगदीश मधुकर,अनिता फ़रमानिया,रोमा चटर्जी,अभिराज सिंह,सन्तोष सिंह,ज्योति मजूमदार,जमील शाह,पप्पू हुसैन,गिरधर जायसवाल,रविन्द्र सोनी,विधायक जिला प्रातिनिधि रंजीत सिंह,सहित समम्मानीय अथिति व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे