रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बार फिर से अपनी तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए गुम इंसान अश्विनी शर्मा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। इस मामले पर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना न्यू राजेंद्रनगर थाने में शाम 5 बजे श्रीमती पूनम शर्मा निवासी हिमालयन हाइट रायपुर ने सूचना दर्ज कराई कि उनकी 18 वर्षीय बेटी अश्विनी शर्मा परिजनों के डांट से नाराज होकर बिना बताए ,बिना मोबाइल फ़ोन के ,घर से कहीं चली गयी है, और किसी महिला का फ़ोन मांग के परिजनों को कॉल की है कि वह पावर हाउस भिलाई में है और कभी घर नही आएगी।
डीजीपी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा महिला संबंधी मामलों में गंभीरता से त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए । अतः घटना सुनकर तत्काल हरकत में आते हुवे,थाना प्रभारी न्यू राजेंद्रनगर विशाल कुजूर द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए ,रायपुर कंट्रोल रूम के माध्यम से जानकारी दुर्ग जिले को दी गई। गुम इंसान की फ़ोटो,एवम हिमालयन हाइट निवास स्थान में लगे सीसीटीव फुटेज को तुरंत देखा गया,एवम हुलिया स्पष्ट होने के बाद ,उसकी फोटो भी भेजी गई लेकिन दुर्ग जिले में नही मिली, लगातर फ़ोन और वाट्सएप्प पर पता साजी की जाती रही।
इसी प्रयास और खोजबीन के दौरान घटना को 5 घंटे का समय गुजर चुका था तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ऐसी हुलिया की बच्ची ओडिसा जाने वाली दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस में दिखी है,इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी न्यू राजेंद्रनगर द्वारा RPF रायपुर के निरीक्षक दिवाकर को सूचना दी गई जिसके बाद इंस्पेक्टर दिवाकर के द्वारा ट्रैन का लोकेशन पता कर संबंधित टीईटी को बताया, और टिटलागढ़ rpf थाने को सूचना दी गई,उनके द्वारा भी तत्काल ही लड़की को सफलता पूर्वक ट्रेन से सुरक्षित उतारने बाद सूचना राजेन्द्र नगर थाने को दी गई,
बाद परिजनों के हमराह स्टाफ के बरामद करने सड़क मार्ग द्वारा टिटलागढ़ ओडिशा रवाना कर गुम इंसान अश्विनी शर्मा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने रायपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है