भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने खजुराहो विश्व धरोहर श्रंखला के तहत मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के बुनकरों द्वारा खजुराहो के मंदिरों पर आधारित साड़ी आज राजभवन में लांच की गई। इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजीव शर्मा एवं महाप्रबंधक महेश गुलाटी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने बुनकरों द्वारा साड़ी पर निर्मित कंदरिया महादेव मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि यह शिल्प कला का अद्भूत नमूना और कारीगरों के परिश्रम का सुफल है। राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया गया कि चंदेरी और महेश्वर के बुनकरों ने खजुराहो के मंदिरों को साड़ियों पर उकेरा है। हस्तशिल्प विकास निगम की आगामी योजना महेश्वर के घाट और ग्वालियर के किले पर आधारित वस्त्र श्रंखला तैयार करने की है।
इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती पटेल को हस्तशिल्प विकास निगम के अधिकारियों ने अंगवस्त्र भेंट किया, जिसमें बुनकरों द्वारा सांची का बौद्ध स्तूप निर्मित किया गया है।