छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज मे नशा व कफ़न प्रथा पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता:भुनेश्वर वर्मा राज प्रधान अर्जुनीराज
युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक कार्यक्रमो में शामिल होकर सहयोग करने की अपील किया
बैठक में 18 सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया गया
अर्जुनी – छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज का सामाजिक बैठक का आयोजन ग्राम अर्जुनी में शासकीय प्रांगण विद्यालय में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अर्जुनी राज के राजप्रधान भुवनेश्वर वर्मा व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मनवा कूर्मि समाज मे पुरखा पुरोधा हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज,स्वामी आत्मानंद, डॉ. खूबचंद बघेल,सरदार वल्लभभाई पटेल,के छाया चित्र में दिप प्रज्ववलन व श्रीफल तोड़कर किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित स्वजातीय बन्धु व मंचासीन अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का खड़े होकर ससम्मान गायन किया गया । तद उपरांत अर्जुनीराज राजमंत्री गोपाल वर्मा द्वारा मंच सन्चालन व कार्यक्रम को गति देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित राज व केंद्र कार्यकारिणी के सदस्यों का ग्राम इकाई अर्जुनी के पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया जिसमें ग्राम प्रमुख मनहरण लाल वर्मा के द्वारा राज प्रधान भुवनेश्वर वर्मा जी का तिलक रोली पुष्पगुच्छ व गमछा भेट किया गया इसी तारतम्य में राधेश्याम नायक,गंगाराम वर्मा द्वारा स्वागत व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजप्रधान भवनेश्वर वर्मा ने युवावर्ग के सामाजिक बैठकों में अनुपस्थित रहने से नाराजगी प्रकट किया ,और यह भी कहा कि युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक कार्यक्रमो में शामिल होकर सहयोग करने की अपील किया साथ ही इस बात को समाज मे उपस्थित बेरोजगार युवा वर्ग को अपने कौशल के आधार पर अर्जुनी राज में अपना आवेदन प्रस्तुत करने को कहा ताकि कौशल के आधार पर रोजगार सुनिश्चित किया जा सके उसी कड़ी में युवा वर्ग का नशाखोरी में बढ़ते दर पर काफी नाराजगी व चिंता जाहिर करते हुए नशा नाश का जड़ है व समाज को इससे दूर रहने का अपील किया। कुर्मी समाज मे कफ़न प्रथा पर अंकुश लगाने व कफ़न न डालते हुए यथा शक्ति रकम जुटाने का प्रयास पर बल दिया गया ताकि मृतक परिजन को आर्थिक मदद हो सके तिलदाराज में सम्पन्न अधिवेशन में अर्जुनीराज के मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 20 लाख रुपये मंगलभवन निर्माण हेतु स्वीकृति बताया ।उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने भी सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नशा से दूर रहने को कहा । पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुये समाज को संबोधित किया। केंद्रीय वरिष्ठ सलाहकार संतोष वर्मा ने युवाओं को नॉकरी को ज्यादा न भागते हुए अपने मूल कार्य कृषि कार्य पर प्राथमिकता देने को कहा शासकीय योजनाओं का बेहतर इस्तेमाल करते हुए उन्नत कृषि पर ध्यान देने को कहा साथ कि रोटी बेटी के संबंध में केवल शासकीय कर्मचारी को तवज्जों न देते हुए अगले पक्ष के कार्य व आचरण पर भी ध्यान देने पर बल दिया। कार्यक्रम में आगामी महाधिवेशन व केन्द्रीय अध्यक्ष चुनाव हेतु अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने मंच से अध्यक्ष पद की दावेदारी दिखाई जिसमे देहूती वर्मा,चोवराम वर्मा,लक्ष्मी वर्मा आदि ने समाज से अपील किया । बैठक में कुल 22 सामाजिक का निराकर्ण व विचार किया गया ग्राम प्रमुख मनहरण लाल वर्मा ने राजप्रधान के सम्मुख अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हए मनवा कुर्मी समाज को प्रदत्त भवन निर्माण हेतु भूमि पर अहाता निर्माण के लिए राजप्रधान भुवनेश्वर वर्मा का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम में अर्जुनी राज उपराजप्रधान तिलक राम बघेल पलारी राज के राजप्रधान देवक राम वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष टेसुलाल धुरंधर ग्राम अर्जुनी सरपंच प्रमोद जैन, विद्या वर्मा अर्जुनी राज महिला अध्यक्ष, दानेश्वरी वर्मा कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, हेमन्त टिकरिया,रामशरण वर्मा,के.के.नायक कार्यकारिणी सदस्य अर्जुनीराज कोषाध्यक्ष किशोर वर्मा सुहेला राधेश्याम वर्मा, अरुण वर्मा सचिव अर्जुनीराज, गंगाप्रसाद वर्मा संगठन मंत्री,घनश्याम वर्मा क्षेत्र प्रमुख घनश्याम वर्मा मिरगी,प्रेमचंद वर्मा उपसरपंच ग्राम अर्जुनी भाटापारा छात्रावास अधीक्षक आर .के .वर्मा,ग्राम इकाई अर्जुनी से जवाहरलाल वर्मा कार्यकारिणी सदस्य,सुरेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष,गंगाराम वर्मा , भगवती वर्मा,गजानंद वर्मा ,हीरालाल वर्मा,माखन वर्मा,हाकिम वर्मा,संतोष कुमार वर्मा,वेदप्रकाश वर्मा,राकेश वर्मा सचिव,टुंमन लाल वर्मा,गजाधर वर्मा,उदयसिंग वर्मा,शेषनारायण वर्मा,रतन लाल वर्मा,नीलकंठ वर्मा युवा सदस्य, नेतराम वर्मा,दीपक वर्मा,डमरूधर वर्मा,योगेंद्र वर्मा,मोहनलाल वर्मा,अनुराग वर्मा,सालिकराम वर्मा(छत्तीसगढ़ मोबाइल)टिकेश्वर(टिक्कू)वर्मा, विजय वर्मा,सागर वर्मा,यशवंत वर्मा ऋषि वर्मा,उमेश वर्मा,सहित समस्त ग्राम के ग्रामप्रमुख व पत्रवाहक यशवंत वर्मा,परमानंद वर्मा पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।