मंत्री सचिन यादव द्वारा दिल्ली में स्वराज अर्वाड्स कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल,किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने दिल्ली में आयोजित एग्रीकल्चर कॉनक्लेव एंड स्वराज अर्वाड्स कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री यादव ने कहा कि जैविक खेती में किसानों की सभी समस्याओं का समाधान है। इससे जहाँ एक ओर कम लागत में उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद मिलते हैं, वहीं दूसरी ओर किसान को पशुओं के माध्यम से अतिरिक्त आमदनी भी होती है। श्री यादव ने कहा कि किसानों को खेती के साथ पशुपालन, मुर्गीपालन तथा मछलीपालन की ओर भी ध्यान देना चाहिये।

कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल, स्वराज के सीईओ श्री हरीश चव्हाण, इजराइल के काउंसलर श्री डेन एल्फ तथा आउटलुक के संपादक श्री हरवीर सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *