लोकसभा के उप नेता सांसद गौरव गोगोई के साथ असम के लोकगीत पर जमकर थिरके विधायक कमरो
कोरिया। असम विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसके लिए तरह-तरह की रणनीति अपनाई जा रही है। पार्टी का बड़ा फोकस असम में निवासरत छत्तीसगढ़ मूल के करीब 25 लाख मतदाता है। विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस के कद्दावर नेता असम जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो भी असम पहुंचे। बीते दो सप्ताह से विधायक गुलाब कमरो असम के दौरे पर हैं। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो का असम में चुनाव प्रचार के दौरान पुराने अंदाज में दिखाई दिए। कांग्रेस के बूथ संकल्प शिविर अभियान के दौरान कांग्रेस सांसद व लोकसभा के उप नेता प्रतिपक्ष गौरव गोगोई के साथ असम के पारम्परिक लोकगीत पर गुलाब कमरो जमकर थिरके। गौरतलब है कि भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो का डांस का वीडियो वायरल हुआ था। एक शादी समारोह के दौरान विधायक अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने जमकर ठुमके लगाए थे। सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत से विधायक गुलाब कमरो बीते दिनों घुटरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान शादी समारोह में आर्केस्ट्रा वाले गीत-संगीत की प्रस्तुती दे रहे थे। इस दौरान सरगुजा क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय गीत ‘हमर पारा तुंहर पारा’ की धुन बजी तो विधायक गुलाब कमरो खुद को रोक नहीं पाए और इस गाने पर विधायक कमरो जमकर थिरके थे।