रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने देश मे बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशवासियों को पूरी तरह सतर्कता के साथ रहने की अपील की है सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि यह एक जानलेवा संक्रमण हैं और अब वक्त है कि हम सभी को अपनी जवाबदारी निभाते हुए बचाव के सभी उपायों का पालन कर इस कोरोना नामक बीमारी को परास्त करना है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए देश की जनता से 22 मार्च की सुबह 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक अपने अपने घरों से बाहर न निकलते हुए जनता कर्फ़्यू का पालन करने का आग्रह किया है
पूरे विश्व के साथ साथ हमारे देश मे भी तेज़ी से बढ़ रहे इस वैश्विक संकट से लड़ने के लिए हम सभी को यह संकल्प लेना है कि हम स्वयं इस कोरोना वायरस नामक भयावह महामारी से संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे इसलिए मेरा देशवासियों से यह निवेदन है कि हम सभी लोग भारत के एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रधानमंत्री जी के आग्रह का पालन करें और
केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों का ध्यान देते हुए इस वैश्विक समस्या को मात देने में अपना-अपना योगदान दें ।